पुराना फोन चोरी का है या नही, ऐसे कैसे पता ?
आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि, आप जब भी सेकंड हैंड फोन (पुराना फोन) लेते हैं तो आपके मन में एक ही शंका रहता है। कि आप जो फोन ले रहे हो, वो चोरी का तो नहीं। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आपका पैसा भी जाएगा और मोबाइल भी। आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हुं,जिससे आप कोई भी पुराने फोन को पता कर सकते हैं कि यह फोन चोरी का है या ओरिजिनल।
इस स्टेप को फॉलो करें
पुराना फोन लेने के बाद उसके Dilar Pad में जाए और इस Code को डायल करें *#06# इसे डायल करते ही आपको उस फोन का IMEI Number दिख जाएगा, आप उसे Copy कर ले।
इसके बाद आपको इस वेबसाइट 👉 Sanchar Sathi पर जाना है। यहां आपको Captcha और Mobile Number डालना है और उसके बाद OTP डालना है।
इतना करते ही आपके सामने IMEI का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। अब आपने जो IMEI Number Copy किया था, उसे यहां पर डाले और submit पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको उस फोन की सारी Detail दिख जाएगी। अगर Status में Active लिखा है तो फोन सही है और Status में Block लिखा दिखाई दे तो इसका मतलब फोन का IMEI Number किसी ने ब्लॉक करवाया है, जो की चोरी का हो सकता है। तो आपको ब्लॉक IMEI वाला फोन लेने से बचना चाहिए।
इस वेबसाइट से आप किसी भी फोन की जानकारी निकाल सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो इसे शेयर जरूर करें।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us