नही जानते होंगे Instagram के 3 Secret Features

नही जानते होंगे Instagram के 3 Secret Features

Instagram Features

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है इंस्टाग्राम के कुछ सीक्रेट फीचर्स के बारे में। अगर आप एक Instagram User है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।


कमाल के है Instagram के ये फीचर्स

Instagram Security:- 

Instagram Security

इस फीचर्स से आप Instagram की Security को बढ़ा सकते है, जिससे अगर कोई भी व्यक्ति आपके instagram account में Login करने की कोशिश करेगा तो आपको notification से पता चल जाएगा। इस फीचर्स को Use करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें।

🔵 Instagram App को Open करें।

🔵 Profile Section में जाएं और ऊपर दिए गए 3 लाइन पर Click करें।

🔵 Scroll करके नीचे आए यहां आपको Messages and story replies के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

🔵 Security Alert पर क्लिक करें।

🔵 Security के दोनो ऑप्शन को On कर दे।


Instagram Chat Features:- 

Instagram Chat Features

 इंस्टाग्राम पर अगर आप चैट करते है तो आपने देखा होगा, किसी से चैट करने के दौरान आपको चैट बॉक्स में Typing... लिखा हुआ दिखाई देता है जिससे आपको पता चलता है की सामने वाला कुछ Type कर रहा है और अगर आप इसे बंद करना चाहते है जिससे आप चैट बॉक्स में कुछ भी Type करेंगे तो सामने वाले को पता नही चलेगा की आप टाइप कर रहे है। इसे चालू करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें।

🔴 उस व्यक्ति के चैट को Open करें जिसे Typing.. बंद करना है।

🔴 ऊपर आपको इस व्यक्ति का Instagram ID दिख जाएगा उसपर क्लिक करें।

🔴 Privacy & Safety पर Click करें। 

🔴 Typing Indicator वाले Option को OFF कर दे।

🔴 अब जब भी आप Typing करेंगे, तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि आप टाइपिंग कर रहे है कि नहीं।


Instagram Notification Features :-

Instagram Notification Features

अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी से चैट करते हैं तो ऐसे में जब भी कोई मैसेज टाइप करते हैं और Send करते है तो सामने वाले के पास नोटिफिकेशन जाता है। जिससे उसे पता चलता है, की किसी ने मैसेज भेजा है। आप चाहे तो इसे बंद कर सकते हैं। जब तक सामने वाला चैट को Open नहीं करेगा, उसे पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज भेजा है। इस फीचर्स का Use करने के लिए स्टेप को फॉलो करें। 

🟢 किसी के चैट को Open करें।

🟢 चैट बॉक्स में 👉 /  (Forward Slash) टाइप करें।

🟢 इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिख जाएंगे आप (/silent) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें और आगे जो भी मैसेज टाइप करना है टाइप करें और Send कर दे।


आज के आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स के बारे में जानने को मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status