मोबाइल फोन को Online खरीदे या Offline

मोबाइल फोन को Online खरीदे या Offline 

How to buy Mobile Phone

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि आप जो फोन खरीदने हैं उसे दुकान (Mobile Shop) से लेना चाहिए या ऑनलाइन स्टोर (Flipkart, Amazon) से लेना चाहिए। अगर आपको भी कन्फ्यूजन रहता है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पड़े जिससे कि आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा।


फोन को Online क्यों खरीदना चाहिए ?

Why buy a phone online?

अगर आप फोन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो आप बिल्कुल खरीद सकते हैं जैसे की (Amazon, Flipkart, Jio Mart) इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन हर चीज के दो पहलू होते हैं यानी कि कुछ फायदे और कुछ नुकसान।


फायदे :- 

ऑनलाइन फोन खरीदने से आपको यह फायदा मिलता है कि यहां पर आपको कुछ डिस्काउंट (बैंक पेमेंट, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड) देखने को मिल जाते हैं जिससे कि आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं। इसके अलावा आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, आप घर बैठे फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। आप फोन की रेटिंग देख सकते हैं जिससे आपको पता चलेगा कि आप जो फोन ले रहे है वह सही है कि नहीं।

नुकसान :- 

जब भी आप Online Shopping करें तो ऐसे में आपको थोड़ा होशियार रहना है क्योंकि आपके साथ Scam हो सकता है। इसलिए जब भी डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट को डिलीवर करने आए और अगर आपको डाउट हो तो आप वीडियो बना सकते हैं। जिससे कि आप Prove सकते हैं आपने जो भी प्रोडक्ट ऑर्डर किया है वह रियल प्रोडक्ट नही है।


फोन को Offline क्यों खरीदना चाहिए ?

Why buy a phone offline?

आप चाहे तो फोन को Offline Store यानी की दुकान से भी खरीद सकते हैं। यहां पर भी आपको कुछ फायदा नुकसान देखने को मिल जाएंगे जैसे की, 


फायदे :- 

दुकान से फोन खरीदने से आपको यह फायदे मिलते हैं की इस फोन को अच्छी तरह से देख सकते हैं, उसका कैमरा चेक कर सकते हैं, फीचर्स देख सकते हैं जिससे कि अगर आपको फोन जमेगा तो आप ले सकते हो और अगर नहीं जमेगा तो उसे छोड़ सकते हैं। यहां पर आपके साथ कोई भी Scam होने का Chance नहीं रहता।

नुकसान :- 

दुकान से फोन खरीदने पर आपको यह नुकसान देखने को मिलते हैं कि यहां पर आपको जल्दी डिस्काउंट देखने को नहीं मिलता है। जो भी फिक्स रेट होता है आपको उतनी ही दम में फोन को खरीदना पड़ता है।


आप फोन को ऑनलाइन खरीदे या ऑफलाइन यहां पर में पॉइंट यह आता है कि जहां पर भी आपको सस्ता फोन मिलेगा आप वहां से फोन को खरीद सकते हैं। चाहे प्लेटफार्म Online हो या फिर Offline हो। इसलिए जब भी आप फोन खरीदे तो Online और Offline दोनों जगह चेक कर ले, जहां पर आपको सस्ता मिले वहां से फोन खरीदे।

Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status