कौन चला रहा है आपका Google Account ऐसे करें पता ?

कौन चला रहा है आपका Google Account ऐसे करें पता ?

Google Account

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है कि गूगल अकाउंट को कौन-कौन उपयोग कर रहा है, इसे कैसे पता करें ? आज के समय में अगर गूगल की किसी भी सर्विस का उपयोग करना है, तो ऐसे में आपके पास Google Account जरूर होना चाहिए। तभी आप Google की सर्विसेज का उपयोग कर सकते है।

 कई बार लोग अलग-अलग डिवाइस में Google Account Login करके भूल जाते हैं इसके अलावा अगर आपके गूगल अकाउंट को कोई और किसी Device में Login किया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद खुद से ही चेक कर सकते है, तो चलिए इसे डिटेल में जानते हैं।


कौन Use कर रहा है आपका Google Account 

Google Account

🔵 जीमेल ऐप Open करें।

🔵 राइट साइड में ऊपर Profile Icon पर क्लिक करें। इसके बाद गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।

🔵 Security वाले ऑप्शन पर जाएं।

🔵 Scroll करके नीचे आएं, यहां आपको Your Device का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।

🔵 यहां आपको उस Device का नाम दिख जाएगा जिसमें आपका Google Account Login है आप अपने डिवाइस को छोड़कर बाकी डिवाइस को Logout कर सकते है। अगर आपको लगता है कि वह डिवाइस आपका नहीं है या आपने लॉगिन नहीं किया है।


कुछ इस प्रकार से आप पता कर सकते हैं कि आपका गूगल अकाउंट कहां-कहां Login है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status