इंस्टाग्राम पासवर्ड जानने के बाद भी कोई नहीं कर पाएगा Login

इंस्टाग्राम पासवर्ड जानने के बाद भी कोई नहीं कर पाएगा इंस्टाग्राम में Login 

Instagram Security Features

 आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है इंस्टाग्राम की Security से जुड़े खास फीचर्स के बारे में। यह फीचर्स काफी कमाल का है जिससे कि अगर आपके इंस्टाग्राम का पासवर्ड कोई देख लेता है, तो वह चाहकर भी आपके इंस्टाग्राम में लॉगिन नहीं कर पाएगा। आप इस फीचर्स का Use करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को और ज्यादा Secure बना सकते हैं और इस फीचर्स का नाम है Two Step Authentication, तो चलिए जानते हैं इस फीचर्स को ऑन कैसे करें ?


इंस्टाग्राम की Security बढ़ा देगा यह फीचर्स 

Instagram Security

🔵 इंस्टाग्राम को Open करें और प्रोफाइल सेक्शन में जाए।

🔵 राइट साइड में ऊपर 3 लाइन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

🔵 अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें। उसके बाद पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पर जाएं।

🔵 यहां टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और इंस्टाग्राम अकाउंट सिलेक्ट कर ले।


Instagram Security

🔵 सिक्योरिटी में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे (1) ऑथेंटिकेशन ऐप (2) sms या व्हाट्सएप

🔵 आप दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट करें SMS or Whatsapp और Next पर क्लिक करें। ऐसा इसीलिए क्योंकि पहले वाले ऑप्शन में ऐप को इंस्टॉल करना पड़ेगा और दूसरे वाले ऑप्शन से आप सिर्फ OTP के जरिए काम कर सकते है।

🔵 Next पर क्लिक करने के बाद आपके व्हाट्सएप नंबर पर OTP आएगा, उस ओटीपी को डाले और Next पर क्लिक करें।

इतना स्टेप फॉलो करने के बाद आपका Two Factor Authentication ऑन हो जाएगा। अब जब भी कोई आपका पासवर्ड देखने के बाद किसी दूसरे डिवाइस में Login करेगा, तो आपके व्हाट्सएप पर OTP आएगा। जब तक आप ओटीपी नहीं बताएंगे तब तक कोई भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा।


आप इंस्टाग्राम के इस फीचर्स का जरूर Use करें। तो आपको जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status