ये App बताएगा कितना मिलता है Ration ?
आज के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में। जिससे आप राशन कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं कि आपको कितना राशन कार्ड मिलता है कितने दाम में मिलता है और किस महीने में राशन लिया है इस ऐप से आप बहुत कुछ पता कर सकते हैं, तो चलिए इससे हम डिटेल में जानते हैं।
Mera Ration App बताएगा कितना मिला राशन
अगर आपके पास राशन कार्ड है तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आपको कितने में कितना राशन दिया जाता है जिससे कि अगर कोई भी प्रॉब्लम होती है तो आप राशन डीलर के खिलाफ कंप्लेंट कर सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में जानना है तो आप Mera Ration App नाम की एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं जो कि आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन को Open करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha डालना है और आधार रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा और ओटीपी डालने के बाद login करें। उसके बाद आपको MPIN बना लेना है जब आप login करेंगे तब आप MPIN का Use करेंगे।
यहां पर आपको कई सारे Option देखने को मिल जायेंगे जैसे की,
Menage Family Details:- यहां पर आपके राशन कार्ड में जितने भी मेंबर रहेंगे वो सब यहां दिख जाएंगे।
Ration Entitlement:- यहां से आप पता कर सकते कि आपको महीने में कितना राशन दिया जाता है और अपने राशन लिया है कि नहीं।
Track my Ration:- यहां से आप राशन कार्ड की स्थिति के बारे में जान सकते हैं अगर आपने राशन कार्ड में कोई भी करेक्शन या अपडेट कराया है।
My Grievances:- अगर आपको राशन डीलर के खिलाफ कोई भी Complaint करना है तो आप यहां से कर सकते हैं।
Sale Receipt:- यहां से आप पता कर सकते है कि आपने महीने में कितना राशन लिया है और कितने दाम में लिया है।
Benefits Received from Government:- राशन कार्ड पर मिलने वाली सब्सिडी आप यहां से देख सकते हैं।
Near by FPS Shop:- आपके आसपास कितनी दूरी पर राशन डीलर का दुकान है आप इस ऑप्शन से पता कर सकते हैं।
Surrender Ration Card:- अगर आपके पास एक से ज्यादा राशन कार्ड है तो आप यहां से ही सरेंडर कर सकते हैं।
Ration Card Transfer:- अगर आप एक जिले से दूसरे जिले में राशन कार्ड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप इस एप्लीकेशन को जरूर Use करें जिससे कि आपका काम काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।




0 Comments
If you have any doubt then you can comment us