आपके काम को आसान कर देगी ये Cool Websites
आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है कुछ अमेजिंग वेबसाइट के बारे में। आप इसे Use करके अपने काम को काफी ज्यादा आसान कर सकते हैं, तो चलिए इन वेबसाइट के बारे में जानते हैं।
कमाल की है यह Websites
मिनटों में बनाए Profile Picture
अगर आप इंस्टाग्राम फेसबुक या फिर दूसरे सोशल मीडिया Use करते हो तो ऐसे में Profile Picture जरूर बनाते होंगे। तो आज के पोस्ट मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप कुछ मिनट के अंदर एक अच्छी खासी प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं और यह काफी Attractive लगता है। प्रोफाइल पिक्चर बनाने के लिए इस वेबसाइट पर 👉 Profile Picture Maker जाएं और यहां पर जाने के बाद आपको इमेज को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद यहां से एडिट कर ले और फिर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। डाउनलोड करके कहीं पर भी इसे Use कर सकते हैं।
Photo का Watermark Remove कैसे करें ?
किसी भी फोटो का Watermark Remove करने के लिए इस वेबसाइट पर 👉 Watermark Remover जाए और यहां से फोटो को सेलेक्ट कर ले। आपको कुछ सेकंड Wait करना है, इसके बाद फोटो को Watermark रिमूव हो जाएगा और नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी फोटो का Background Remove करें।
फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर 👉 Background Remover जाना है और यहां से उस फोटो को Select कर लेना है जिसका बैकग्राउंड रिमूव करना है और कुछ सेकेंड इंतजार करना है। इसके बाद फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा और यहां से आप अलग-अलग बैकग्राउंड का कलर भी सेलेक्ट कर सकते हो। उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो यही थी कुछ यूजफुल वेबसाइट, जिसे Use करके आप अपने काम को आसान कर सकते है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us