फोन में ना आए नेटवर्क तो तुरंत करें ये 5 काम

फोन में ना आए नेटवर्क तो तुरंत करें ये 5 काम 

SIM Card Network Problem

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है नेटवर्क प्रॉब्लम के बारे में, कई बार लोगों को Mobile में Network न आने की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर आपके साथ भी ऐसी प्रॉब्लम होती है तो आप इस आर्टिकल को जरूरत पढ़ें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका प्रॉब्लम सही हो सकता है।


नेटवर्क ना आने पर काम आएंगे ये 5 तरीके

फोन को रीस्टार्ट करें :- 

Restart Phone

सबसे पहले फोन को रीस्टार्ट करें और रीस्टार्ट करने के लिए आपको अपने फोन के Power Button को Press करके रखना है उसके बाद आपको स्क्रीन पर Restart / Reboot का ऑप्शन दिख जाएगा। आप उसपर क्लिक करके फोन को रीस्टार्ट करें। कभी कभी Restart होने की वजह से भी नेटवर्क आ जाता है।


फोन को Aeroplane Mode पर डाले

Aeroplane Mode

रीस्टार्ट होने के बाद भी अगर नेटवर्क ना आए तो आपको अपने फोन को Aeroplane Mode पर करना है क्योंकि एयरप्लेन मोड पर डालने के बाद भी कई बार नेटवर्क आ जाते है आप इसे Try करके देखें।


फोन के System को Update करें

System Update

अगर एयरप्लेन मोड डालने के बाद भी नेटवर्क नहीं आता है तो आपको एक काम करना है। फोन सेटिंग में जाना है और About Phone वाले Section में जाकर अपने फोन के सिस्टम को अपडेट कर लेना है। क्योंकि कई बार फोन का सिस्टम अपडेट ना होने के कारण भी ऐसी प्रॉब्लम देखने को मिलते हैं। अगर फोन में सिस्टम अपडेट आया है तो आप उसे अपडेट कर ले।


मोबाइल के Hardware को चेक करें 

Check Hardware

अगर इन सभी ट्रिक्स को करने के बाद भी मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है तो आप चेक करें, कि आपके फोन का हार्डवेयर सही है कि नहीं। इसके लिए आपको अपने सिम कार्ड को दूसरे फोन में चेक करना है कि उस फोन में नेटवर्क आ रहा है कि नहीं। अगर उसमें नेटवर्क आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके हार्डवेयर में प्रॉब्लम है।

अगर मान लीजिए कि दूसरे डिवाइस में भी नेटवर्क नहीं आ रहा तो इसका मतलब है कि आपका फोन सही है नेटवर्क में प्रॉब्लम है।


Customer Care पर बात करें

Customer Care

इन सभी तरीकों को फॉलो करने के बाद अब आपके पास लास्ट Option बचता है कि आपके पास जिस कंपनी का सिम है उसके कस्टमर केयर पर कॉल करें और पता करें कि Sim Card में नेटवर्क क्यों नहीं आ रहा है। उसके बाद Customer Care वाले आपको उसका Solution बताएंगे। जिससे आपके नेटवर्क का प्रॉब्लम Solve हो जाएगा।

इन ट्रिक्स का उपयोग करके आपने नेटवर्क के समस्या को सही कर सकते है और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में जरूर बताएं।






Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status