WhatsApp पर किसने किया Block ऐसे करें पता ?

WhatsApp पर किसने किया Block ऐसे करें पता ?

WhatsApp Block

अगर व्हाट्सएप पर आपको कोई ब्लॉक कर देता है और आपको जानना है कि किसने ब्लॉक किया है। आपको किसी पर शक है तो आप इन 5 Point की मदद से पता कर सकते है, कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। 


Account Block होने पर दिखते है यह 5 संकेत 

Last Seen देखें 

WhatsApp

आपको जिस भी व्यक्तिगत पर शक है आप उसके चैट को Open करें और उसका Last Seen देखे अगर आपको उसका Last Seen देखने को नहीं मिलता है तो हो सकता है कि उसने आपके अकाउंट को ब्लॉक किया है।


Check Mark ✔️ से पता करें 

WhatsApp

अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया होगा तो आपके भेजे गए मैसेज पर चाहे एक दिन हो जाए या 2 दिन हो उस मैसेज पर सिर्फ Single Tick ✔️ ही देखने को मिलेगा।


Profile Picture (DP) देखें 

WhatsApp

अगर आपको किसी व्यक्ति ने ब्लॉक किया होगा तो आप उसके डीपी को देख सकते हैं। अगर डीपी पूरी तरह से ब्लैक देखने को मिले यानी कि उसमें कोई भी फोटो देखने को ना मिले तो हो सकता है, कि उसने आपके अकाउंट को ब्लॉक किया है।


WhatsApp Call लगाकर पता करें 

WhatsApp Call

इसके अलावा अगर आपको किसी व्यक्ति पर शक है तो आप उसको व्हाट्सएप कॉल लगाकर भी देख सकते हैं। अगर वह व्हाट्सएप्प कॉल रिसीव नहीं करता है या फिर कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है, तो इसका यह भी मतलब हो सकता है कि उसने आपके अकाउंट को ब्लॉक किया है।


Whatsapp Group में Add करके देखें

WhatsApp

लास्ट तरीका यह है कि अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आप एक Whatsapp Group बनाएं और उसमें उस व्यक्ति को ऐड करे जिसपर आपको शक है। अगर वह ग्रुप में Add नहीं होता है तो इसका मतलब यही है कि उसने आपके अकाउंट को ब्लॉक किया है।

इन 5 Point की मदद से आप पता कर सकते है कि आपके व्हाट्सएप अकाउंट को किसने ब्लॉक किया है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो हमे कमेंट में जरूर बताएं।




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status