अब नहीं आएंगे लोन, प्रमोशनल कॉल..

अब नहीं आएंगे किसी भी तरह के परेशान करने वाले कॉल.. 

DND Activate

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Promotional Call से छुटकारा कैसे पाएं? कई तरह के परेशान करने वाले कॉल जैसे, प्रमोशनल कॉल, लोन कॉल, इंश्योरेंस कॉल या अलग-अलग तरह के कॉल आते हैं इससे काफी ज्यादा परेशानी होती है और हम कई बार सोचते हैं कि काश ऐसा कोई तरीका होता। जिससे कि ये कॉल बार-बार ना आए और इसे आसान भाषा में DND (Do Not Disturb) कहते है।

आज मैं आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाला हूं, जिसके जरिए आप इस तरह के आने वाले कॉल को बंद कर सकते हैं और यह कॉल आपको दोबारा परेशान नहीं करेंगे। अगर आपको भी प्रमोशनल कॉल आते है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, क्योंकि यह आपके लिए मददगार साबित होने वाला है।


ऐसे बंद करें प्रमोशनल कॉल 

Jio User के लिए DND कैसे एक्टिवेट करें ?

Jio DND Service

MyJio App खोले ➜ Setting में जाएं ➜ Service Setting पर क्लिक करें ➜ Do Not Disturb पर क्लिक करें ➜ इनमें से ऑप्शन सिलेक्ट करें (Fully Blocked, Promotional Block, Custom Preference) ➜ Activate पर क्लिक करें।

Fully Blocked 👉 इसे Select करने पर आपको प्रमोशनल कॉल, सर्विस काल या अन्य कॉल किसी भी तरह का कोई भी कॉल (सिर्फ बैंक या जरूरी OTP को छोड़कर) नहीं आयेगा।

Promotional Block 👉 इसे Select करने पर आपको एक भी प्रमोशनल कॉल नहीं आयेगा (बाकी सभी प्रकार के कॉल आयेंगे)

Custom Preference 👉 इस ऑप्शन में आप अपने मर्जी के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है कि आपको किस - किस तरह के कॉल को ब्लॉक करना है।


Airtel User के लिए DND कैसे एक्टिवेट करें ?

Airtel Dnd Service

Airtel Thanks ऐप खोले ➜ Manage Service पर जाएं ➜ DND Service पर जाएं ➜ अपने पसंद के अनुसार DND सेवा कस्टमाइज करें।


V! User के लिए DND कैसे एक्टिवेट करें ?

Vodafone DND Service

V! App खोले ➜ Menu (≡) में जाएं ➜ My Account पर क्लिक करें ➜ Scroll करके नीचे आए Do Not Disturb (DND) पर क्लिक करें ➜ इनमें से ऑप्शन सिलेक्ट करें (Full DND, Block Promoters, Partial DND) ➜ Activate पर क्लिक करें।


SMS के जरिए बंद करें आनेवाले प्रमोशनल कॉल 

SMS DND

अगर आपको प्रमोशनल कॉल को बंद करना है तो आप यह काम SMS के जरिए भी कर सकते हैं जैसे, अगर आपको बैंक, लोन से जुड़े कॉल को बंद करना है जिससे वह दुबारा आपको परेशान न करें, तो आपको SMS Box में START 1 लिखकर 1909 पर भेज देना है।

How  to Activate DND

ठीक उसकी प्रकार से अगर आप चाहते है कि आपको किसी भी तरह का कोई भी बैंकिंग, हेल्थ, लोन, एजुकेशन से जुड़ा कॉल ना आए, तो आप START 0 लिखकर 1909 पर SMS भेजे। 

🔴 START 1 - बैंकिंग, बीमा, फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स

🔴 START 2 - रियल एस्टेट

🔴 START 3 - एजुकेशन

🔴 START 4 - हेल्थ

🔴 START 5 - कंज्यूमर गुड्स और ऑटोमोबाइल

🔴 START 6 - कम्युनिकेशन/इंटरनेट/ब्रॉडबैंड

🔴 START 7 - एंटरटेनमेंट/IT/हॉस्पिटैलिटी


DND

यह सर्विस एक्टिवेट होने में 7 दिन का समय लग सकता है। DND Service एक्टिवेट होने के बाद आपको किसी भी तरह का कोई भी परेशान करने वाला कॉल नहीं आयेगा।

इस तरह से आप DND को Activate कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में जरूर बताए ?

 




Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status