SIM लेने से पहले जरूर चेक करें नेटवर्क एरिया

SIM लेने से पहले जरूर चेक करें नेटवर्क एरिया

Check Network coverage area
Check Network Coverage 

 आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे पता करें ? किस एरिया में नेटवर्क है और किस एरिया में नेटवर्क नहीं है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग नया सिम खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके एरिया में उस कंपनी (Jio, Airtel, Vi) का नेटवर्क अच्छा नहीं है। जिसके वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है।

 इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पहले ही पता चल जाएगा, कि आप जिस भी एरिया में रहते हैं। वहां किस कंपनी का नेटवर्क अच्छा है और इसके बाद आप नया सिम कार्ड ले सकते हैं। जिससे कि आपको दिक्कत नहीं आएगा और आपको अच्छा नेटवर्क और इंटरनेट मिलेगा। तो चलिए जानते हैं किस इलाके में किसका नेटवर्क अच्छा है।


ऐसे पता करें Best Network Area

Jio का चेक करें नेटवर्क कवरेज 

Jio Network Coverage
Check Jio Network Coverage 

अगर आपको चेक करना है आपके एरिया में Jio का नेटवर्क अच्छा है या नहीं, तो आपको इस Link 👉 Check Jio Network Coverage पर क्लिक करना है। आपके सामने यह वेबसाइट खुलेगी ऊपर फोटो में देख ले। 

यहां पर आपको (4G+5G, 5G और 4G) का ऑप्शन दिखेगा। आप अपने हिसाब से 4G या 5G सिलेक्ट कर लें और मैप में आपको 2 रंग (पीला, बैंगनी) देखने को मिल जाएगा। जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस एरिया में 4G अवेलेबल है और किसी जगह 5G अवेलेबल है।

इसके अलावा आप चाहे तो ऊपर सर्च बॉक्स में अपने City या फिर Village का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं। इस तरह से आप जियो का नेटवर्क एरिया पता कर सकते हैं। 


Airtel का चेक करें नेटवर्क कवरेज 

Airtel Network Coverage
Check Airtel Network Coverage 

एयरटेल का चेक करने के लिए आपको इस Link 👉 Check Airtel Network Coverage पर क्लिक करना है वेबसाइट खुल जाएगी।

आप सर्च पर क्लिक करके एरिया का नाम डालकर भी सर्च कर सकते है, या फिर नीचे आपको (2G, 4G, 5G) का ऑप्शन दिखेगा। आप अपने हिसाब से 4G या 5G सिलेक्ट कर लें। आपको मैप में दिख जाएगा, कहां पर नेटवर्क है और कहां पर नहीं है।


Vi का चेक करें नेटवर्क कवरेज 

Vi Network Coverage
Check Vi Network Coverage 

Vi का नेटवर्क चेक करने के लिए आपको इस Link 👉 Check Vi Network Coverage पर क्लिक करना है।

वेबसाइट पर आने के बाद आप Search करके नेटवर्क पता कर सकते है या फिर आप ऑप्शन सिलेक्ट कर के नेटवर्क चेक कर सकते है। आप ऊपर इमेज में देख सकते है।

Check Vi Network Coverage
Check Vi Network Coverage 

अगर आपको नेटवर्क एरिया (अलग- अलग रंग) को पहचानने में दिक्कत हो रही है तो आप ऊपर के फोटो को देखकर (2G, 3G, 4G या 5G) का रंग पता कर सकते है।


इस तरह से सिम कार्ड लेने से पहले Jio , Airtel और Vi का नेटवर्क कवरेज चेक कर सकते हैं और सिम कार्ड ले सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।


Post a Comment

0 Comments

DMCA.com Protection Status