घर के ऊपर कौन सा प्लेन है? ऐसे जाने ?
दोस्तों आपने भी घर के ऊपर से उड़ते हुए Airplane को देखा होगा और आपके भी मन में ख्याल आता होगा कि यह प्लेन कहां से कहां जा रहा है और यह कौन सा प्लेन (कंपनी) है। इसके बारे में आपका भी जानने का मन करता होगा।
आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है। जिससे आप आसानी से घर के ऊपर से उड़ने वाले प्लेन के बारे में पता कर सकते हैं और उसके बारे में जान सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
उड़ने वाले प्लेन के बारे में ऐसे करें पता।
इसके लिए सबसे पहले गूगल पर जाए सर्च बॉक्स में Flight Radar 24 लिखकर सर्च करें। आप चाहे तो Play Store पर भी नाम डालकर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। Flight Radar 24 ये वेबसाइट आपको ऊपर ही दिख जाएगी, उसपर क्लिक करें।
उसके बाद ऊपर ही आपको Search का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। इसके बाद पास के किसी भी एयरपोर्ट का नाम डाले या जिस सिटी में एयरपोर्ट है उस सिटी का नाम डालकर सर्च करे और एयरपोर्ट का नाम दिख जाएगा। उसपर क्लिक करके Show on map पर क्लिक करें।
यहां आपको वह सभी Flight दिख जाएगी। जो इस एयरपोर्ट से Take off हुई है या आने वाली है। आप फ्लाइट वाले ✈️ icon पर क्लिक करके किसी फ्लाइट के बारे में जान सकते हैं, कि वह फ्लाइट कहां से आ रही है और कहां जाएगी।
अगर आपको गूगल मैप अच्छे से समझ में आता है तब आप खुद अपने घर के पास का लोकेशन ढूंढ ले, जैसे ही आपको आपके घर के ऊपर से कोई फ्लाइट जाती हुई दिखाई दे तब आप फ्लाइट वाले icon पर क्लिक करके उस फ्लाइट के बारे में जान सकते है कि फ्लाइट कहां से आ रही है और कहां जाएगी, कौन सी फ्लाइट है। इसके अलावा और भी कई सारी डिटेल आप पता कर सकते है।
इस वेबसाइट से आप किसी भी फ्लाइट के बारे में जान सकते है। एक बार आप इसे Try जरूर करना। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे, तो कमेंट में जरूर बताएं।
0 Comments
If you have any doubt then you can comment us